बांका – जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर कॉमन सर्विस सेंटर के पर्यवेक्षक और प्रगणको को आर्थिक गणना हेतु किया रवाना

बांका, 26 अगस्त 2018, बांका जिला के जिला समाहरणालय प्रांगण में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर कॉमन सर्विस सेंटर के पर्यवेक्षक और प्रगणको को आर्थिक गणना हेतु रवाना किया गया। इस प्रकार आज से बांका जिले के कुल 185 पंचायतों में आर्थिक गणना का कार्य आरंभ हो गया। बांका जिले के सभी 185 पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर के वी एल ई द्वारा 10 प्रगणको की बहाली की गई है।

इन सभी प्रगणको को को उनके क्षेत्र बांट दिए गए हैं ये सभी अगले 1 महीने तक बांका जिले के सभी घरों तथा व्यवसायिक जगहों का आर्थिक सर्वेक्षण करेंगे। बीते दिनों इन पर्यवेक्षकों तथा प्रगणको को कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधकों द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण का प्रशिक्षण दिया गया था। श्री कुंदन कुमार के द्वारा हरियाणवी दिखाने के पश्चात बाँका के पर्यवेक्षकों द्वारा जन-जन तक आर्थिक गणना के विषय में जानकारी देने के लिए बाइक रैली भी निकाली गई।

यह रैली बांका समाहरणालय से होते हुए गांधी चौक शिवाजी चौक से होते हुए डोकानिया मार्केट विजय नगर चौक से चलकर पुनः समाहरणालय गेट पर समाप्त की गई। प्रथम चरण में बाँका के अलावा आज बिहार के कुल 10 जिलों में आर्थिक गणना का कार्य प्रारंभ हो गया।

आज के इस शुभारंभ कार्यक्रम में जिलाधिकारी कुंदन कुमार के अलावा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री चंद्र देव महतो, सिरसी जिला प्रबंधक प्रेम शंकर वत्स, प्रियरंजन सीएससी जिला समन्वयक चंदन कुमार सिंह तथा काफी संख्या में कॉमन सर्विस सेंटर के वी एल ई और प्रगणक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *