बैंक कॉलोनी, गोला रोड, दानापुर मैं व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सांसद राम कृपाल यादव से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करा कर ज्ञापन सौंपा

पुष्कर कुमार गिरि, कार्यकारणी सदस्य, विकास व जन कल्याण समिति, बैंक कॉलोनी ने कहा के मुख्य सड़क के अलावा कॉलोनी के दूसरे रोड भी जीर्ण सरीन अवस्था में पहुंच गए हैं। जगह-जगह उनमें गड्ढे आ गया है बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या आम हो गई है। जिससे कि लोगों को चलने फिरने में कठिनाई हो रही है। महिला और बच्चों को विशेष दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कॉलोनी के अंदर साफ सफाई, लाइट की समुचित व्यवस्था, फागिंग और अन्य दूसरे समस्याओं से सांसद महोदय को अवगत कराया गया। उन्होंने तुरंत ही इस पर कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया और अधिकारियों को फोन भी लगाए।
श्री पुष्कर गिरि ने आगे बताया कि इस संदर्भ में बिहार जन लोक शिकायत निवारण पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज किया गया था लेकिन लाइट के अलावा किसी भी कार्य को इस माध्यम से सुलझाया नहीं जा सका।
पिछले दिनों एक प्रतिनिधिमंडल श्री विनय कुमार, शहर प्रबंधक दानापुर से भी मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत करा चुका है और लिखित में ज्ञापन निवेदन भी दे चुका है अब देखना यह है कि बैंक कॉलोनी के लोग कब तक आधारभूत सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे।

Related posts

Leave a Comment