बिहार बोर्ड के 6 शीर्ष छात्र – छात्राएं रमण अवार्ड से सम्मानित

पटना (24 अप्रैल, 2022) : रमण प्रकाश बंका आईपीएस स्मृति ट्रस्ट, पटना द्वारा रविवार को बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साहू जैन सभागार में रमण अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती शोबा अहोतकर, आईपीएस, महानिदेशक सह महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन, बिहार ने शहीद रमण प्रकाश बंका के चित्र पर माल्यार्पण तथा श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त आयकर पदाधिकारीगण, बैंक के पदाधिकारीगण, अभियंतागण, अधिवक्तागण, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तिगण, सभी ट्रस्टीगण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि शोबा अहोतकर ने अपने संबोधन में आईपीएस रमण प्रकाश बंका के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों को उनके अदम्य साहस, सरल जीवन और देशभक्ति की भावना से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने अपने प्रशिक्षण काल में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी, मसूरी में रमण प्रकाश के साथ बिताए पल को याद करते हुए बताया कि रमण बहुत हीं मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्ति थे। इसके साथ ही वो बहुत अच्छे कुक भी थे। मेरे ह्रदय में अभी भी उनकी यादें बनी हुई है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बिहार बोर्ड के 6 शीर्ष छात्र – छात्राओं को रमण अवार्ड देकर सम्मानित किया जिनमें सौरभ कुमार (आईएससी टॉपर), अर्जुन कुमार (आईएससी टॉपर), अंकित कुमार गुप्ता (आइकॉम टॉपर), संगम राज (आइए टॉपर), रामायणी राय (मैट्रिक टॉपर) व सानिया कुमारी (मैट्रिक सेकंड टॉपर) शामिल थीं। विदित हो कि रमण अवार्ड में एक लाख रुपये की राशि, एक पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। साथ ही संयुक्त रूप से टॉपर्स को पचास – पचास हजार रुपये की राशि दी जाती है।

अपने संबोधन में ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंका ने बताया कि अपने पुत्र शहीद रमण प्रकाश बंका की स्मृति में वर्ष 2015 से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर के सभी निकाय तथा मैट्रिक के टॉपर्स को रमण अवार्ड से अलंकृत किया जा रहा है। अब तक कुल 50 छात्र – छात्राएं सम्मानित हो चुके हैं। इनमें कुल 30 छात्राएं हैं जो 60 प्रतिशत हैं जिससे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सार्थक हो रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 25 जिलों के छात्र – छात्राएं रमण अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित में ओम प्रकाश अग्रवाल, अधिवक्ता व स्थाई आमंत्रित सदस्य ने अपने संबोधन में शहीद रमण प्रकाश बंका के उत्कर्ष बलिदान की चर्चा की और कहा कि जिस प्रकार रमण अवार्ड वितरण कार्यक्रम वर्ष 2015 से चल रहा है और जिस तरह प्रचार – प्रसार हो रहा है, भविष्य में रमण अवार्ड बिहार के लिए नोबेल प्राइज के समतुल्य हो जाएगा। कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के स्थायी आमंत्रित सदस्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related posts

Leave a Comment