सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न

सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न ,26 अगस्त को मांझी की अध्यक्षता में प्रमंडलीय प्रभारियों के साथ होगी बैठक:-

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री की अध्यक्षता में बिहार के सभी जिलों में चल रही हम पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 15 सितंबर को पार्टी की पहले चरण की सदस्यता अभियान समाप्त हो जाएगी इस चरण में 10 लाख लोगों को हम पार्टी का सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है । इस दिशा में पार्टी के द्वारा जिलों में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई थी इस बैठक में हर जिला में सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है और पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान के निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।
त्रिपाठी ने बताया कि 26 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में प्रमंडल प्रभारियों के साथ बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सदस्यता अभियान एवं संगठन को लेकर प्रभारियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
आज की समीक्षा बैठक में पार्टी के उपाध्यक्ष रंजीत चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता रामविलास प्रसाद, रघुवीर मोची, श्री रत्नेश पटेल, श्रीमती गीता पासवान, श्री अनिल रजक आदि नेता मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment