मुंबई :- भोजपुरी एक्टर आनंद ओझा और अंजना सिंह स्टारर फिल्म ‘कुम्भ‘ का पोस्ट प्रोडक्शन मुंबई में शुरू हो गया है। फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों ही कंप्लीट हुई लखनऊ में।
नवरात्रि में सिनेमाघरों में होगी फिल्म
भारतीय संस्कार और भोजपुरी परिवेश को दिखाने वाली इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ और नेपाल के खूबसूरत वादियों में हुई। फिल्म के निर्माता वंदना श्रीवास्ताव व रितेश कुमार और निर्देशक मनोज कुमार हैं।
यह फिल्म दुर्गा पूजा यानी नवरात्रि में सिनेमाघरों में होगी। जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर और फर्स्ट लुक आउट होने वाला है।
उधर, फिल्म ‘कुम्भ’ को लेकर लीड रोल में नजर आने वाले आनंद ओझा काफी एक्साइटेड हैं। आनंद आझा ने बताया कि फिल्म का कंसेप्ट बेहतरीन है, और इसमें दर्शकों को कमाल की भव्यता नजर आने वाली हैं।
‘कुम्भ’ भारतीय संस्कार और संस्कृति को दिखाती एक कमर्सिअल फिल्म है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ अपने संस्कारों से भी लोगों को जोड़ने का काम करेगी।
कुछ मिलाकर यह फिल्म अश्लीलता से परे
उन्होंने शूटिंग का अनुभव शेयर करते हुए कहा कि फिल्म ‘कुम्भ’ की शूटिंग के दौरान हमने खूब मजे किये। साथ ही सभी कलाकारों ने अपना सौ फीसदी परफॉर्मेंस भी दिया। तभी जाकर आज हम एक खूबसूरत फिल्म लेकर तैयार हैं।
इस फिल्म के गाने, डायलॉग, एक्सन, डांस सभी नायाब हैं। इसमें अंजना सिंह के साथ मेरी केमेस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। कुछ मिलाकर यह फिल्म अश्लीलता से परे है, और इसे दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ मिल देख सकेंगे।
इसलिए हम भोजपुरी के दर्शकों से मेरा आग्रह है कि फिल्म जब भी रिलीज हो वो उसे पूरे परिवार के साथ जाकर जरूर देखें, क्योंकि यह एक साफ सुथरी और सामाजिक फिल्म है।
आपको बता दें कि फ़िल्म ‘ कुम्भ’ के कहानी एम के सहाय ने लिखा है। डीओपी आर आर प्रिंस का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। संगीत धनंजय मिश्रा का है और गीत वीरेन्द्र पांडेय का है। कोरियोग्राफी कानू दा की है। एक्शन हीरा यादव का है.
विज्ञापन