ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के बिहार झारखंड की नई टीम 2024-2025 का जल्द ही हो सकता है गठन. मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही टीम का हो सकता है गठन।
बताते चलें की ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पुलवामा अटैक के बाद भारतीय फ़िल्म उद्योग में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों के ऊपर प्रतिबंध लगा दिया था।
इसके बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने पर पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया था इसके अलावा परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार के शादी समारोह में पुलवामा अटैक के बाद गाना गाने को लेकर विवाद हुआ जिसमें सिंगर मीका सिंह पर भी ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रतिबंध लगाया था अभी हाल में विवादित रही फिल्म “आदि पुरुष” पर भी एआसिडबल्युए के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह जी को लेटर लिखकर फिल्म को बैन करने की मांग की गई थी।
एआसिडबल्युए लगातार फिल्म से जुड़े मजदूर तथा कलाकारों के हित में कार्य करती आई है वर्ष 2022 से लगातार बिहार झारखंड की कमान संभाल रहे बिहार झारखंड के राज्य प्रभारी धर्म प्रकाश रूद्र ने बिहार झारखंड में कलाकारों के हित को लेकर कई बड़े कदम उठाए हैं उन्होंने पिछले कुछ समय में पटना में आयोजित कई कार्यक्रमों में बिहारी कलाकारों को लेकर अपनी विचारों को रखा तथा इस वर्ष के कार्यकाल के बारे में उन्होंने कहा कि बिहार में कई फर्जी तरीके से फैशन शो का आयोजन होता है जिस पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली गई है । गैर पंजीकृत संस्थानों द्वारा अगर गलत तरीके से फैशन शो करवा कर लोगों को लूटने का काम किया गया तो उनके विरुद्ध हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे ।
साथ ही उन्होंने कहा कि अश्लीलता फैलाने वाले गानो के गायक तथा म्यूजिक कम्पनी तथा लोगों को शूटिंग के नाम पर गुमराह कर के पैसे एठने वाले लोगों के ऊपर पर भी रोक लगाने को लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलाकारों को हित की बात करते हुए धर्म प्रकाश रूद्र ने कहा इस वर्ष ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के द्वारा हर एक राज्य में फैशन शो तथा एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर श्री सुरेश श्यामलाल गुप्ता जी के नेतृत्व में आयोजन किया जाएगा जिसमें मेधावी प्रतिभागियों को फिल्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण चीजें बताई जाएगी तथा उन्हें उनके सपने को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
संभतः राष्ट्रीय स्तर पर भी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है और राज्य के हर एक प्रतिनिधियों से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने भी बात कर ली है इस वर्ष ऑल इंडियन सीने वर्कर्स एसोसिएशन हर प्रकार से मेधावी कलाकारों को उनके सपने पूरे करने में भरपूर सहयोग करने की कोशिश करेगा ।