पटना: बेली रोड स्थित बेदनगर के होटल बुद्धा रेजीडेंसी सभागार में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के तत्वावधान में विश्वकर्मा समाज के व्यवसायिक वर्ग की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राजकिशोर शर्मा एवं संचालन दिवाकर शर्मा ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि आजादी के 76 वर्षो के उपरांत भी विश्वकर्मा समाज की दशा एवं दिशा में परिवर्तन नहीं दिख रहा है। विश्वकर्मा समाज का वोट सबने लिया लेकिन चिंतन किसी ने नहीं किया। आज हमलोगों का लकड़ी, लोहा, मेटल का काम भी कॉरपोरेट लोगों के हाथ में शिफ्ट हो रहा है तथा सरकार भी उन्हें ही सहयोग कर रही है। हम श्रमजीवी समाज की पुश्तैनी कार्य भी हम सब से दूर हो रही है।
इतना ही नहीं विश्वकर्मा समाज के ऊपर जुल्म अत्याचार हत्या हो रही है लेकिन सरकार से लेकर किसी राजनीतिक दल ने निंदा भी करना उचित नहीं समझा। मुकुल आनंद ने कहा कि अब ये बर्ताव बर्दास्त करने योग्य नहीं है। संख्या बल के आधार पर लोकसभा व विधानसभा सदन की प्रतिनिधित्व के लिए आर पार की लड़ाई की संघर्ष को तेज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पटना के गांधी मैदान में विश्वकर्मा समाज अधिकार महारैली कर हम अपनी चट्टानी एकता का परिचय देंगे। बैठक में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के सभी सदस्य मौजूद रहे।