पटना :- आज पटना के एलिपिस्टन मूवी हॉल में अंशुल होम्स के द्वारा किलकारी के बच्चों सुपर 30 मूवी दिखाई गयी.
ये वही बच्चें है, जिन्होने इस मूवी अपना शानदार अभिनय के अपना अभिनय का नाम रोशन किया, और बिहारी प्रतिभा का लोहा मनवाया, इस कार्यक्रम की खास ये थी, इन बच्चों के साथ इनका पूरा परिवार जिनमें इनके माता पिता भाई बहनों साथ मूवी देखी.
बिहारी प्रतिभाओं को उनका उचित सम्मान
वह इस कार्यक्रम के आयोजक राहुल सिंह, सीएमडी, अंशुल होम्स ने बताया कि मेरा हमेशा से ये प्रयास रहा है, कि बिहारी प्रतिभाओं को उनका उचित सम्मान दे सकूं, वही जब मुझे ये पता चला की इन कलाकारों के माता पिता किसी कारणवश अब तक ये मूवी नहीं देखी तो मैंने तभी ये कार्यक्रम रूपरेखा तय कर लिया.
जहां ये प्रतिभावान बच्चें अपने पूरे परिवार के साथ इस मूवी का आनंद ले सके, इस कार्यक्रम में यूथीलियम और किलकारी के तरफ राहुल सिंह को सम्मानित भी किया गया.
विज्ञापन