पटना। जिला पदाधिकारी पटना सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय अजीमचक डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की गई। यह बैठक विद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण एवं उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में समिति के सदस्य के तौर पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित थे। डीएम ने अभिभावकों से फ ीडबैक लिया। इस बैठक में एजेंडावार चर्चा की गई तथा शैक्षणिक हित में आवश्यक निर्णय लिया गया। भवनों एवं वर्ग कक्षों की मरम्मति, प्रसाधनों का निर्माण, पेयजल की उपलब्धता सहित सभी बिन्दुओं पर विस्तृत विमर्श किया गया। छात्राओं की जरूरत एवं मांग के अनुरूप निर्णय लिया गया।
बैठक की शुरूआत में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डीएम डॉ सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय में सैनिटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीन का संस्थापन कराने का निदेश दिया। राजस्व पदाधिकारी सम्पतचक को विद्यालय की जमीन की नापी एवं सीमांकन कर इसे अतिक्रमणमुक्त रखने का निदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर इसका अनुश्रवण करेंगे। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को मुख्य पथ से विद्यालय तक के सम्पर्क पथ को पीसीसी करने का निदेश दिया गया।
डीएम डॉ सिंह ने विद्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर ,कम्प्यूटर शिक्षक की प्रतिनियुक्ति हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को विधिवत प्रस्ताव उपस्थापित करने का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने विद्यालय भवनों का वृहद मरम्मति एवं अनुरक्षण करने का निदेश दिया। विद्यालय में शिक्षकों के स्वीकृत पद 8 है। इसके विरूद्ध वर्तमान में विद्यालय में कुल 8 शिक्षक कार्यरत हैं जिसमें 5 महिला एवं 3 पुरुष शिक्षक हैं। एक पुस्तकालयाध्यक्ष भी कार्यरत हैं।
डीएम डॉ सिंह ने विद्यालय के संचालन, उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल, स्वच्छता एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, विद्यालय की प्राचार्या एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।