राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए लालू प्रसाद

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के खुला अधिवेशन में राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी द्वारा चुनाव को सुचाारू रूप से संचालित कर के सगंठनिक चुनाव को सफ लता पूर्ण सम्पन कराया।

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आयोजित नवगठित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लालू प्रसाद यादव को विधिवत रूप से अगले सत्र 2022-25 के लिए राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। खुला अधिवेशन की शुरूआत में धरती पुत्र स्व0 मुलायम सिंह यादव नेता जी को श्रद्घांजलि दी गई।

पूरे राष्ट्रीय जनता दल परिवार और समाजिक न्याय के कुनवा उनके निधन से मर्माहत हैै। अपने संबोधन में शरद यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सभी समाजिक क्रांति के मूल्यों को समझने वाले लोगों, संस्थाओं और राजनितिक पार्टियों को एक प्लेटफ ार्म पर आकर मौजूदा उन्मादी केन्द्र के सरकार को उखाड़ फेके ताकि जनमानस को बेरोजगारी महंगाई से बचाया जा सके और भारत में भाईचारा कायम किया जा सके। इस खुले अधिवेशन के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल चिन्ता व्यक्त करती है कि भारत के संविधान और संस्थाओं को विखंडित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *