सर्दी की रातें गरीबी रेखा के नीचे व्यतीतकरने वालो के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हे तलाश रहती है हमेशा ऐसे लोगो की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से लोग इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो इनकी पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। इसी कड़ी मे बेहद कड़ाके की ठंड के मद्देनज़र गरीब असहायो एवं झुग्गी बस्तियों मे गुज़र बसर करने वाले लोगो को विज्योति सोशल वेलफेयर एन्ड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा कम्बल एवं गरम वस्त्र वितरण कर लोगो को राहत पहुंचने का कार्य किया गया l इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नवनीत विजय, कोषाध्यक्ष प्रिया, प्रेम रंजन, विपिन, मंजय, हर्ष प्रकाश सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे।
ठंड की मार झेल रहे लोगो मे कम्बल व गरम वस्त्र वितरण
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-24-at-5.01.57-PM-240x172.jpeg)