धान की खरीदारी व भुगतान में लाएं तेजी

पटना। जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति के सफल एवं सुचारु संपादन सुनिश्चित कराने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई तथा अधिकारियों को धान की खरीदारी एवं भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। पटना जिला अंतर्गत 289 समिति धान क्रय के लिए चयनित है जिसमें 277 पैक्स तथा 12 व्यापार मंडल है। विगत वर्ष 252 समिति कार्यरत थे। विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 37 समिति बढ़ा है। पिछले वर्ष 41784 किसानों से धान क्रय किए गए तथा 53620 किसानों का निबंधन किया गया। इस वर्ष 54620 किसानों का निबंधन हुआ है तथा निबंधन का कार्य जारी है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अधिकाधिक किसानों से धान अधिप्राप्ति करने का निर्देश दिया है। जिले में 11 उसना मिल है जिसकी क्षमता 91 मीट्रिक टन प्रति घंटा है। इस वर्ष 5.16 लाख मीट्रिक टन धान उत्पादन का अनुमान है। बैठक में अवगत कराया गया कि उत्पादन के अनुसार ही पैक्स के लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सभी पैक्स के पास नमी मापक यंत्र है तथा सभी का अंकेक्षण का कार्य हो चुका है। सीएमआर गोदाम की संख्या 11 है तथा दो गोदाम का प्रोसेस चल रहा है। सभी सीएमआर गोदाम के लिए अलग अलग एजीएम की तैनाती करने हेतु अधिकारियों की सूची तैयार कर विभाग के अनुमोदन हेतु भेजने का निर्देश दिया गया। अब तक 402 किसानों से 3172.680 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *