जम्मू कश्मीर के कटरा में GIIT की नयी शाखा का हुआ शुभारम्भ, रंगारंग कार्यक्रम पर झूमे छात्र और छात्राएं

जम्मू-काश्मीर के कटरा के संगम स्टडी सेण्टर में ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फाॅरमेशन टेक्नोलोजी की नयी शाखा का शुभारम्भ पिछले दिनों किया गया। कंप्यूटर क्लासेज का उद्घाटन नगर कटरा के पूर्व नापा प्रधान अम्बरीश मगोत्रा ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर सेण्टर की निदेशिका सलमा निफोलर ने बताया की कंप्यूटर क्लासेज में स्थानीय विद्यार्थियों को बेसिक से लेकर एडवांस कंप्यूटर कोर्स करवाने के उच्च शिक्षा प्राप्त फैकल्टी के साथ-साथ बेहतर लैब की भी सुविधा दी जायेगी। उन्होंने बताया की संस्थान के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के भी सर्टिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा करवाई जायेगी, जिससे उनके प्रमाण पत्र को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिले। उन्होंने कहा कि संस्थान में कंप्यूटर के सम्बंधित विभिन्न कोर्स करवाए जायंगे, जिनमे वर्तमान समय में सबसे महत्वपूर्ण कोर्स ‘‘सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर प्रोफिसिएन्सी’’ के अलावे डी.टी.पी, एम एस ऑफिस, डाटा एंट्री के साथ-साथ आई टी के कई कोर्स शामिल है।

 

 

क्या है माईक्रोसाॅफ्ट सर्टिफिकेशन

सेन्टर निदेशिका सलमा निलोफर ने बताया कि यदि संस्थान के छात्र-छात्राएँ इच्छुक रहेंगे तो उन्हें अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्य माईक्रोसाॅफ्ट आॅफिस की सर्टिफिकेशन की भी व्यवस्था करायी जाएगी। इसके लिए एमएस आॅफिस की ट्रेनिंग के पश्चात उसका आॅनलाईन परीक्षा आयोजित की जाती है और सफल बच्चे को सीधे माईक्रोसाॅफ्ट काॅरपोरेशन से सर्टिफिकेट मिलता है। उन्होने कहा कि इस तरह के सर्टिफिकेशन शायद हीं पुरे राज्य में किसी संस्थान के द्वारा दिया जाता होगा।

नेशनल लेवल ‘‘कम्प्यूटर कम्पीटेन्सी परीक्षा’ का भी होगा आयोजन

सेन्टर निदेशिका ने बताया कि इस सेन्टर से औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के तहत पंजीकृत नेशनल लेवल ‘‘कम्प्यूटर कम्पीटेन्सी परीक्षा’’ भी आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में विभिन्न शिक्षण संस्थानों से बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त वर्ग 6 से उपर के बच्चे भाग ले सकेंगे। परीक्षा में सफल बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ एडवान्स कम्प्यूटर कोर्स में स्काॅलरशिप भी प्रदान की जायेगी।

संस्थान के विद्यार्थियों के द्वारा रंगा रंग कार्यकर्मो का आयोजन

उद्घाटन समारोह में संस्थान के विद्यार्थियों के द्वारा रंगा रंग कार्यकर्मो का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर पूर्व नपा प्रधान अम्बरीश मंगोत्रा सहित महासचिव प्रेस क्लब कटरा अरुण शर्मा, अमरीक सिंह , निखिल कुमार सहित कंप्यूटर क्लासेज के शिक्षक व विधाथी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment