पटना। भारतीय रेल डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए डिजिटल पहलों को लागू करने में सबसे आगे रही है । सूचना प्रौद्योगिकी उन्मुख यात्री सुविधाओं जैसे नेशनल टे्रन इन्क्वायरी सिस्टम,कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली जैसे सूचना तकनीक आधारित यात्री सेवाओं ने रेल यात्रा को काफ ी सुगम बनाया है। रेलवे स्टेशनों पर अपने वाई-फ ाई नेटवर्क कनेक्टिविटी के माध्यम से यात्रियों को इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय रेल बड़े पैमाने पर आगे बढ़ रही है। इसी क्रम मेंं यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर नि शुल्क वाई फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वर्तमान में पूर्व मध्य रेल पर यात्री सुविधा के अन्तर्गत लक्षित 409 स्टेशनों में से 405 स्टेशनों पर नि:शुल्क हाईस्पीड वाई फ ाई इन्टरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध है जिससे लगभग 4215 रूट किलोमीटर में फैले पांचों मंडलों दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद, सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध होने से स्टेशन पर आने वाले विद्यार्थियों, सामान्य यात्रियों, व्यवसायियों एवं नौकरीपेशा लोगों को काफी सुविधा हो गई है। पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मण्डल में 98, दानापुर मण्डल में 97, धनबाद मण्डल में 94, सोनपुर मंडल में 67 एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 49 स्टेशनों पर फ्र ी हाईस्पीड वाई.फ ाई इन्टरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रेलटेल रेेलवायर के ब्रांड नाम के तहत् अत्याधुनिक सार्वजनिक वाई फ ाई प्रदान कर रहा है। रेलटेल द्वारा अब तक पूरे भारत में 6070 से भी अधिक स्टेशनों पर इस सुविधा को प्रदान किया जा रहा है।
Related Posts
अब राज्य सरकार द्वारा फसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा
पटना। सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा दिए गए जवाब में उन्होंने कहा कि आरबीआई के पत्र के बाद फसल…
निलेश मुखिया के हमलावरों को खोजने में जुटी पुलिस, CCTV और अन्य सबूतों को खंगाल रही है पुलिस
आज दिन के 12 बजे के करीब राजधानी पटना में गोली लगने से घायल निलेश मुखिया की हालत अभी खतरे…
बिहार की राजधानी पटना में स्थित पटन देवी मंदिर शक्ति उपासना का प्रमुख केंद्र माना जाता है.
देवी भागवत और तंत्रचूड़ामणि के अनुसार, सती की दाहिनी जांघ यहीं गिरी थी. नवरात्र के दौरान यहां काफी भीड़ उमड़ती…