कलाकार अपने अंदर के कला को जिंदा रखे तभी मिलेगी खास पहचान : विशाल

पटना : अगर आपमें कला है चाहे वो एक्टिंग का हो या लेखन या फिर संगीत का तो आप उसे अपने अंदर जिंदा रखें और उसे बेहतर बना कर दुनिया के सामने प्रस्तुत करें। समाज क्या कहता है उसपर ध्यान न दें क्यूंकि बाकि लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपकी क्या चाहत है और आप क्या बनना चाहते हैं। पेरेंट्स अपने सपनों को अपने बच्चों पर न थोपे, उन्हें अपने सपने को खुद पूरा करने दें तभी वो जीवन में कुछ बेहतर कर सकेंगे।

उक्त बातें मंगलवार को बोरिंग रोड स्थित कैफे 13 में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी फेम अभिनेता विशाल आदित्य सिंह ने कहीं। विदित हो की एंटरटेनमेंट क्षेत्र के लिए कार्य कर रही संस्था काया स्टूडियो द्वारा अभिनेता विशाल आदित्य सिंह को टेलीविजन जगत में अच्छा काम करने और बिहार का नाम रौशन करने के लिए सम्मानित किया गया। काया स्टूडियो के निदेशक सचिन गुप्ता ने विशाल सिंह को बुके, अंगवस्त्र और अवार्ड देकर सम्मानित किया। सचिन गुप्ता ने कहा कि आज हमें अपने बिहार के गौरव विशाल आदित्य सिंह को सम्मानित कर बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। जिस तरह से इन्होने बिहार से निकलकर कड़ी मेहनत करते हुए टीवी जगत में अपनी खास पहचान बनायीं है वो कबीले तारीफ है।

न्होंने टेलीविजन के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए खुद को एक अलग मुकाम पर स्थापित किया है। काया स्टूडियो ने हमेशा से बिहार के प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है, और आज हम इसी कड़ी में एक और बिहारी अभिनेता को सम्मानित कर रहे हैं। इस अवसर पर कैफ़े की संचालिका मीनू सिंह और यशील आनंद ने भी विशाल सिंह को बुके देकर सम्मानित किया।वहीं अभिनेता विशाल आदित्य सिंह ने मीडिया से रुबरु होते हुए काया स्टूडियो का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह काया स्टूडियो कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है वो काबिले तारीफ है। मीडिया सम्बोधन के दौरान विशाल ने अपने करियर
से जुड़ी कई पहलुओं पर विशेष रूप से चर्चा की।

विशाल ने बताया कि अभी हाल ही में मैंने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी जिसके लिए मुझे लगातार दर्शकों का स्नेह प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी ने उन्हें खास पहचान दी है जिससे उन्हें पुरे देश की जनता का प्यार मिल रहा है। मेरा अब तक का करियर काफी अच्छा रहा है और आगे भी बहुत कुछ करने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि बिहार मेरे दिल में बसता है और यहाँ के कलाकारों के लिए बहुत कुछ करने कि ख्याहिश है। बिहार के कलाकारों के लिए जल्द ही कुछ करने जा रहा हूँ जिससे उन्हें मंच मिल सके। विशाल जल्द ही कुछ नए टीवी शोज तथा वेब सीरीज में नजर आने वाले है। गौरतलब हो कि विशाल आदित्य सिंह ने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत बेगूसराय सीरियल से की थी, जिसके बाद उन्होंने कुल्फी कुमार बाजेवाला, नच बलिए, बिग बॉस 13 एवं खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में अपनी उम्दा कलाकारी से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *