दुसरे चरण के चुनाव को लेकर आज शाम चुनाव प्रचार थम गया, तेजप्रताप-तेजस्वी समेत कई दिग्गज मैदान में

पटना:- 3नवम्बर को दुसरे चरण के चुनाव को लेकर आज शाम चुनाव प्रचार थम गया। 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों मतदान होगा। कुल 1463 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 1316 पुरुष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल है।

जिन चुनाव क्षेत्रों में चार बजे तक मतदान होना है वहां रविवार की शाम चार बजे और जिन क्षेत्रों में छह बजे तक मतदान होना है वहां शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले इन सीटों के प्रत्याशी सिर्फ व्यक्तिगत जनसंपर्क के जरिए अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर सकेंगे।

सभी प्रकार की चुनावी सभा, नुक्कड़ सभा पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई। दूसरे चरण के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा। इनमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का चुनाव क्षेत्र राघोपुर भी शामिल है।

जबकि शेष 86 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। दूसरे चरण में महाराजगंज में सबसे अधिक 27 प्रत्याशी और दरौली में सबसे कम 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *