लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करना हुआ और भी सस्ता

base phone

अब लैंडलाइन से लैंडलाइन या लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए इंटरकनेक्शन शुल्क नहीं लगेगा, जो 20 पैसे होता है.
इसके अलावा दूरसंचार नियामक ने मोबाइल फोन के जरिये किए जाने वाली कॉल्स पर नेटवर्क इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज :आईयूसी: को करीब 30 प्रतिशत घटाकर 20 पैसे से 14 पैसे कर दिया है |
एक दूरसंचार कंपनी का ग्राहक जब अन्य नेटवर्क पर कॉल करता है तो उसे इंटरकनेक्शन शुल्क देना होता है | यह उपभोक्ता द्वारा अदा किए जाने वाले अंतिम मूल्य में जुड़ जाता है | मोबाइल पर इनकमिंग को मुफ्त किए जाने के बाद से देश में लैंडलाइन कनेक्शनों में कमी आ रही है |
2014 के अंत तक जहां मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 94.39 करोड़ पर पहुंच गई थी वहीं लैंडलाइन कनेक्शन सिर्फ 2.7 करोड़ रह गए थे |
लैंडलाइन कनेक्शनों के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल का दबदबा है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 62.71 प्रतिशत है |
एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी 13.04 प्रतिशत, भारती एयरटेल की 12.55 प्रतिशत, टाटा टेलीसर्विसेज की 5.98 प्रतिशत व रिलायंस कम्युनिकेशंस की 4.39 प्रतिशत है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *