संवैधानिक पदों पर बैठने वालों ने संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ा-गगन

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि संवैधानिक पदों पर रहते हुए भी उनके द्वारा नवादा जिले के हिसुआ में आयोजित भाजपा की एक सभा में खुलेआम संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ा गया है।

राजद प्रवक्ता ने कहा है कि सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री श्री शाह ने झूठ बोलते हुए कहा है कि सासाराम में लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही है। टियर गैस छोड़े जा रहे हैं जबकि सासाराम में एक भी व्यक्ति न हताहत हुआ है न गोली चली है और न टियर गैस हीं छोड़ा गया है। सच्चाई यह है कि दलित छात्रों के लिए बने छात्रावास से पूर्व प्रधानमंत्री स्व जगजीवन राम का नाम हटा दिए जाने के कारण दलितों में भारी आक्रोश है जिसके वजह से भाजपा वालों ने वहां अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द कर दिया था। गृहमंत्री का कार्यक्रम एसएसबी कैम्प और भाजपा कार्यालय में क्यों रद्द हो गया।

राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि केन्द्रीय गृहमंत्री की उपस्थिति में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए लोगों को जबाब देने के लिए ललकार कर खुलेआम संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया है। क्या ऐसे लोगों को संवैधानिक पदों पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि जिस बिहारशरीफ में घटनाएं घटित हुई है वहां से मात्र चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिसुआ में भड़काऊ भाषण देकर भाजपा नेता क्या संदेश देना चाहते हैं । बिहार को बदनाम करने की साजिश जो की जा रही है उसे बिहार की जनता भलिभांति समझ रही है और समय आने पर जबाब भी देगी।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *