सीडीएस तथा एनडीए परीक्षा होगा कदाचारमुक्त

पटना। जिला दण्डाधिकारीए पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सीडीएस एवं एनडीए तथा नौसेना अकादमी 2022 स्वच्छ, कदाचाररहित एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करायी जाएगी। इसके लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने सभी केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली से प्राप्त निदेशों का अक्षरश: अनुपालन करने को कहा है। उनकी यह जिम्मेवारी होगी कि परीक्षा स्वच्छ, कदाचाररहित एवं शांतिपूर्ण संचालित हो। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थति में सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व परीक्षा उपकेन्द्र के परिसर में प्रवेश की एवं उपस्थित परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा हॉल कमरा छोडऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ई-प्रवेश पत्र में उल्लेखित स्थान परीक्षा उप केन्द्रद्ध को छोड़कर परीक्षार्थी को किसी अन्य स्थान परीक्षा उप केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग के निदेश के प्रसंग में परीक्षा हॉल व परीक्षा केन्द्र के परिसर में मोबाईल फ ोन प्रतिबंधित है। परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल फ ोन, पेजर, आईटी, गजटस, ब्लु टुथ एवं अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी जोनल दण्डाधिकारी सह सहायक समन्वय पर्यवेक्षक अपने सम्बद्ध परीक्षा उप केन्द्रों का प्रत्येक पाली की उपस्थित अनुपस्थित परीक्षार्थियों की कुल संख्या की सूचना आयुक्त कार्यालय पटना प्रमंडल पटना स्थित नियंत्रण कक्ष को परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा के अन्दर अवश्य उपलब्ध करायेंगे।

डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो द्वारा परीक्षा को कदाचारमुक्त सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु 86 स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों, 86 सहायक पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दण्डाधिकारियों एवं 30 जोनल दण्डाधिकारिेयों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सभी स्थानीय निरीक्षण अधिकारी अपने आवंटित परीक्षा उपकेन्द्र पर परीक्षा के एक दिन पूर्व आयोग के निदेश के अनुरूप परीक्षा की सारी तैयारियों का निरीक्षण करेंगे तथा निरीक्षण समाप्ति के उपरांत उसी दिन संलग्न विहित प्रपत्र में आयुक्त कार्यालय, पटना प्रमंडल पटना को प्रतिवेदन समर्पित करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *