मुंगेर- लोजपा और दलित सेना द्वारा st/sc act को पुनः बहाल करने को लेकर विजय जुलुश निकाला गया । जिसका नेतृत्व मुंगेर लोजपा जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र भारती ने किया। साथ में दलित सेना के जिलाध्यक्ष रबिन्द्र पासवान, युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत पासवान, छात्र लोजपा के जिला सुदीप टीपू , लेबर सेल के अशोक यादव , नगर के चन्दन सिंह , बुलबुल तांती, प्रखण्ड के गणेश पासवान, मितलेश , चंडी निसाद, जिला के ताजवार ,अनुरुद्ध जी, विक्रम सिंह, डॉ अनुराग, लोजपा और दलित सेना के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुंगेर: एसटी/एससी एक्ट को पुनः बहाल करने को लेकर लोजपा और दलित सेना ने निकाला विजय जुलूस
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/IMG-20180803-WA0009.jpg)