भारतीय व्यवसायिक महासंघ ने किया एक दिवसीय बैठक का आयोजन, पूरे बिहार के व्यवसायिकों से एकजुट होने का आवाह्न

संघ ने सरकार से की “व्यापार सुरक्षा अधिनियम” की मांग

मड़ैया बाजार / खगड़िया : शहर में व्ययसाइयों और दुकानदारों की हो रही हत्या, अपहरण, लूट और रंगदारी जैसे मामलों को लेकर भारतीय व्यवसायिक महासंघ ने एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया। महासंघ द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए दुर्गा मंदिर स्थित मड़ैया बाजार को एक दिन के लिए बंद रखा गया। बैठक को गणतांत्रिक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद, भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र प्रजापति, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्या भूषण शर्मा एवं भारतीय व्यवसायिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार पोद्दार द्वारा संबोधित किया गया। इस बैठक में व्यवसायियों और दुकानदारों के व्यापार के मद्देनजर महासंघ द्वारा अहम निर्णय लिए गए साथ ही सरकार से व्यापार सुरक्षा अधिनियम” की मांग की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गणतांत्रिक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि पूरे बिहार में लगातार व्ययसाइयों और दुकानदार भाईयों पर अत्याचार हो रहा है।

लूट, हत्या, अपहरण, रंगदारी व प्रताड़ना जैसी घटनाएं उनके साथ रोज हो रही है, फिर भी स्थानीय प्रशासन चुप बैठी है। अगर प्रशासन और सरकार के तरफ से जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम आगे बृहद आंदोलन करेंगे और पूरे शहर में चक्का जाम करेंगे। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि व्यवसायी या दुकानदार की हत्या किसी भी स्थिति में (चाहे दुकान या दुकान के बाहर) कर दी जाती है तो उसके परिवार के सदस्य को नौकरी तथा 21 लाख रुपये मुआवजा की गारंटी सुनिश्चित की जाए। लूटपाट के दौरान अपराधियों द्वारा दुकानदारों को घायल कर दिया जाता है तो उसके इलाज तथा क्षति-पूर्ती का सारा खर्च मुआवजा के रूप में दिया जाए। प्रत्येक बाजार में पुलिस पिकेट एवं पुलिस गस्ती 3 बार अनिवार्य की जाए । सभी बाजारों एवं चौक-चौराहे पर सरकार द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरे से निगरानी संबंधित थाने द्वारा प्रत्येक दिन की जाए। भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र प्रजापति ने मानक के आधार पर इच्छूक दुकानदार भाइयों को सुरक्षा हेतु आसानी से आर्म्स लाइसेंस देने की मांग की। वहीं भारतीय व्यवसायिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार पोद्दार ने कहा कि पुलिस – प्रशासन को इसे गंभीरता से लेते हुए जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आगे हम शहर ही नहीं पूरे जिले के दुकानों और बाजारों को बंद करने का काम करेंगे। हमें प्रशासन से सुरक्षा की गारंटी चाहिए जिससे हम अपने व्यापार को अच्छे से चला सकें। मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नित्यानंद पोद्दार, पटना जिलाध्यक्ष जयंत शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव, बाबर अली, बिट्टू शाह, राजेश कुमार अग्रवाल, चंदन शर्मा एवं रवि शर्मा सहित महासंघ से जुड़े लोगों एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *