पटना में बेखौफ अपराधियों ने फिर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पटना की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए चार-पांच अज्ञात अपराधियों ने चिरैयाटांड पुल पर रविवार की सुबह सेना के एक जवान को गोली मार दी। घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस बीच डीआइजी राजेश कुमार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक थाना प्रभारी व पेट्रोलिंग पार्टी को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार सासाराम के रहने वाले जम्मम में पदस्थापित भारतीय सेना के जवान अरूण कुमार बाइक से चिरैडाटांड पुल होकर कहीं जा रहे थे। पुल पर चार-पांच अपराधियों ने उन्हें रोकका वारदाता को अंजाम दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाइक लूट की कोशिश में यह घटना हुई। घायल जवान को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवान के गर्दन में गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गांधी मैदान थाना पुलिस अपराधियाें की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार सड़कों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस बीच डीआइजी राजेश कुमार ने कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में गांधी मैदान थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीआइजी ने एक पेट्रोलिंग पार्टी को भी निलंबित कर दिया है। उन्होंने बीते दिन दो अन्य घटनाओं के लिए दीघा थाना प्रभारी को हटा दिया है तो बिहटा के थाना प्रभारी को भी अल्टीमेटम जारी किया है।
दिन-दहाड़े सेना के जवान को मारी गोली, थानाध्यक्ष व पेट्रोलिंग पार्टी निलंबित
