पटना। भाजपा सांसद गिरिराज सिंह व पूर्व सांसद साधु यादव को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। एक अखबार के मुताबिक दोनो नेताओं को आयकर रिटर्न फाइल कर अपनी पूरी आय दर्शाने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा सांसद गिरिराज सिंह के भाई राकेश सिंह को भी आयकर रिटर्न फाइल करने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के आनंदपुरी स्थित फ्लैट में चोरी हुई थी। चोरों ने सांसद के फ्लैट से एक करोड़ से अधिक की नकदी, जेवरात व डॉलर उड़ा लिए थे। एक करोड़ 15 लाख रुपए नकद , डॉलर व जेवरात बरामद हुए थे। सांसद के चचेरे भाई राकेश सिंह ने नकद राशि पर दावा किया था।
सासंद के भाई राकेश सिंह का कहना था कि 80 लाख रुपए जमीन बेचने के एकरारनामा में उसे एक व्यापारी से मिला है। जेवर पर सांसद की पत्नी ने दावा ठोका था। डॉलर के मामले में अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। वहीं साधु यादव के आवास से भी चोरों ने लाखों रुपए नकद व जेवरात उड़ाए थे। मूल्यांकन के बाद जेवरों का मूल्य करीब 70 लाख रुपए निकला था। साधु यादव ने आयकर विभाग की पूछताछ कहा था कि जेवर उनकी पत्नी व बेटी के है। उनकी बेटी की शादी में काफी गिफ्ट मिले थे, जिसमें जेवरात व नकद दोनों शामिल थे।
इन्कमटैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग के महानिदेशक उज्ज्वल चैधरी ने कहा कि सांसद गिरिराज सिंह व पूर्व सांसद साधु यादव के मामले में इन्कमटैक्स की जांच जारी है। दोनों को आयकर रिटर्न फाइल करने का निर्देश दिया गया है।