पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल कौशल विकास योजना के अन्तर्गत युवाओं को उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर कुशल एवं रोजगार के लिए सक्षम बनाने के प्रयास के तहत दानापुर मंडल के सिग्नल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र में द्वितीय बैच के रूप में 17 जनवरी से 7 फरवरी तक युवाओं एवं युवतियों को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रमेनटेशन ट्रेड का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान युवाओं को डायोड, ट्रांजिस्टर, आईसी, पावर सप्लाइ, सोल्डिंग, मल्टीमीटर, ट्रांसफ ार्मर के उपयोग एवं मरम्मत कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण अवधि की समाप्ति के उपरांत सुयोग्य एवं उत्तीर्ण 16 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र आर एल यादव मुख्य सिगनल इंजीनियर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के द्वारा सिग्नल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र के प्रांगण में वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य सिगनल इंजीनियर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर एवं प्राचार्य सिग्नल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र दानापुर के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। इसके साथ ही इस योजना के तहत कुल दो बैचों में अब तक कुल 27 युवाओं एवं युवितयों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। रेल कौशल विकास योजना आजादी के अमृत महोत्सव के 75वें साल के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् भारतीय रेल द्वारा अपनाए गए कौशल भारत मिशन का एक अभिन्न अंग है। इस पहल का मूल उद्देश्य युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण कौशल प्रदान करना है।
Related Posts
पटना साहिब – 49 साल से जेल में बंद मोहम्मदीन मियाँ का केस मुफ़्त में लड़ा और जेल से रिहा करवा कर मानवता की एक मिसाल क़ायम की थी रविशंकर ने, मुस्लिम समाज ने भी दिया समर्थन
पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के लोक सभा प्रत्याशी के रूप में भारत के नामी वक़ील और बेदाग़ छवि…
रिलायंस रिटेल ने Just Dial में 3,947 करोड़ में 40.95% हिस्सेदारी हासिल की
नई दिल्ली, 16 जुलाई, 2021: अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (“आरआरवीएल”) ने जस्ट डायल लिमिटेड के…
पटना जंक्शन पर 54 गिरफ्तार
पटना। पटना जंक्शन पर आयोजित लोक अदालत के बाद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वी के सिंह के नेतृत्व में की गयी…