बेगुसराय, 5 मार्च 2019, बेगुसराय के खगेन्द्र वैभव इएनटी अस्पताल में भर्ती बेव जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के कार्यालय सचिव मंजेश कुमार से डब्ल्यूजेआई के संरक्षक रजनीकांत पाठक ने मुलाकात की। उन्होंने इस घड़ी में संगठन का प्रतिनिधित्व करते हुए ढ़ाँढ़स बंधाया। श्री मंजेश 3 मार्च की देर शाम पटना जीरो माईल के पास एक अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आ कर भाई समेत बुरी तरह जख्मी हो गये थे।
मित्रों की मदद से इन्हें आनन फानन में इन दोनों भाईयों को एन एम सी एच में भर्ती कराया गया। दूसरे दिन दोपहर बाद अस्पताल ने इन्हें रीलीव कर दिया और परिजन बेगुसराय ले गये। आज जब बेगूसराय में परिजनों ने इन्हें चिकित्सक के पास ले गये तो चिकित्सक ने नाक की हड्डी में फ्रैक्चर की जानकारी देते हुए ऑपरेशन की सलाह दी है और इन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया। सूचना पा कर संरक्षक रजनीकांत पाठक अस्पताल में पहुँचे और इलाज का जायजा लिया।