रिपोर्ट-सुबोध कुमार
रक्सौल: रक्सौल शहर में भारी पैमाने पर जुआ खेला जा रहा थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अजय कुमार एवम पुलिस प्रशासन दल बल के साथ जुए के अड्डे पर छापेमारी किया गया जिसमें 6 जुआरी गिरफ्तार वही दो जुआरी भाग निकले छापामारी कर लाखों रुपया बरामद किया गया। जिसमे 1 लाख 60 हजार 2 सौ 60 रुपया एवम जुवा खेलाने की सामग्री बरामद की गई है। यह सारा खेल मौजे गांव के घनश्याम प्रसाद के मकान में जुए का अड्डा चलाया जा रहा था। जुआ का संचालन ललन दास करा रहा था जो पुलिस को देखते वहां से भाग निकला भागे हुए ललन दास की तलाश पुलिस कर रही है। बता दें कि रक्सौल शहर में जुए खिलाने का खेल बड़े पैमाने पर किया जारहा है। जब हमने इस विषय पर बात किया तो रक्सौल थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि हमारे पुलिस बल के जवान इस जुवे के खेले जा रहे अड्डों पर छापामारी कर रही है और इस खेल को हम लोग बहुत जल्द इस पर काबू पा लेंगे।