रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह
पटना: महागठबंधन जिंदाबाद…राहुल गांधी जिंदाबाद नारो के बीच मोकामा के विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली से पटना में धमाकेदार एंट्री मारा। एंट्री मारने के साथ ही अनंत ने कड़ाके की ठंढ में भी राजनीतिक तपिस बढ़ा दिया है । उन्होंने साफ शब्दों में फिर दोहराया कि वो जब लड़ेंगे तो मुंगेर सीट से ही लड़ेंगे । हालांकि जब उनसे पूछा गया कि वो किस पार्टी से लड़ेंगे इस सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि महागठबंधन से लेकिन उन्होंने पार्टी का नाम नही बताया । उन्होंने कहा कि अभी यह तय नही है कि किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे लेकिन जब लड़ेंगे मुंगेर से लड़ेंगे । मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सामने कोई भी उम्मीदवार हो, उन्हें फर्क नहीं पड़ता। मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने कहा कि चाहे कोई भी परिस्थिति बने, सामने कोई भी खड़ा हो, चुनाव तो वे हर हाल में मुंगेर लोकसभा सीट से ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में उनके खिलाफ जो भी आएगा उसका जमानत जब्त हो जाएगा । केस में फंसाने की बात पर उन्होंने कहा कि सरकार कितनी भी साजिश रच दे, चुनाव जरूर लड़ेंगे। वैसे भी इतना केस उनके खिलाफ कर दिया गया है कि अब फर्क नहीं पड़ता। सरकार ने इतना आजीज कर ही दिया है कि उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। जेडीयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार में मंत्री ललन सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना पर विधायक ने कहा कि ललन सिंह लड़े या कोई और उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है । सवालिया लहजे में अनंत ने कहा कि सीएम के करीबी क्या अकेले लड़ेंगे या कोई और भी चुनाव लड़ेगा? हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी नेता से बात नहीं हुई है. साथ ही कहा कि अगर महागठबंधन से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय भी चुनाव लड़ने को वे तैयार हैं। आपको बता दे कि लोजपा से मुंगेर सीट से वर्तमान सांसद विणा देवी ने भी कहा है कि वो भी जब लड़ेगी तो मुंगेर सीट से ही चुनाव लड़ेंगी । उधर दिल्ली में एलजेपी प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस का बयान आया है कि एलजेपी के पास हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई, वैशाली और खगड़िया की सीटें हैं। अगर जेडीयू मुंगेर सीट लड़ना चाहती है तो इस सीट की अदला-बदली की जा सकती है । ऐसे में यह देखना बडा ही दिलचस्प होगा कि आंखिर एनडीए और महागठबंधन से टिकट किन्हें मिलता है । अंजाम चाहे जो भी हो लेकिन सजती चुनावी बिसात ने यह जरूर बता दिया है कि इस बार लोकसभा का मुकाबला कांटे का होने वाला है ।