पटनाः डीएम के आदेश पर तेजस्वी यादव का बंगला खाली कराने के लिए कई अधिकारी पहुंचे हुए थे, लेकिन राजद विधायकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। बंगले के पास बैठ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। राजद विधायकों का प्रदर्शऩ जारी है। विरोध को देखते हुए बंगले पर वज्रवाहन को खड़ा किया गया है। तेजस्वी ने अपने बंगले के बाहर एक पर्चा चिपकाया। जिस पर लिखा है कि बंगला खाली कराने का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
मंत्री ने डीएम को दिया था निर्देश
23 नवंबर को भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि तेजस्वी यादव जल्द ही बंगला खाली कर देंगे। सरकारी चीजे सिर्फ सरकारी ही होती है। तेजस्वी सम्मानित व्यक्ति हैं उम्मीद है कि खुद वह बंगला खाली कर देंगे। वह कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। बता दे कि इसको लेकर तेजस्वी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पिछले माह खाली करने का आदेश दिया था। यह बंगला तेजस्वी को पूर्व डिप्टी सीएम की हैसियत से मिला था।