उमाशंकर, गया
इस गाने के वीडियो में आम्रपाली दुबे और निरहुआ छठ पूजा कर रहे हैं। गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने पति-पत्नी का रोल अदा किया है। गाने को देखकर लग रहा है कि ये दोनों नव-नवेले जोड़े के रोल अदा कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ-आम्रपाली छठ पूजा के लिए जाते हैं। तभी बाहर निरहुआ को कुछ गुंडे घेर लेते हैं और मारपीट करते हैं। आम्रपाली के पिता भी गुंडों के साथ मिले होते हैं। इसके बाद दूसरे दिन आम्रपाली छठ मइया की पूजा कर अपने पति की सलामती की दुआ करती हैं।
पूर्वी भारत के बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल में इस पर्व की रौनक देखने को मिलती है। वहीं छठ पूजा को लेकर भोजपुरी सिनेमा में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। भले ही छठ आने में कुछ दिन है लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर छठ पूजा के भोजपुरी गानों की धूम देखी जा रही है। यू-ट्यूब पर छठ के मौके पर आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) का ‘पहिले पहिले बानी कइली छठी मइया’