जेनिथ अवार्ड से सम्मानित हुए बिहार के 15 विभूति धूमधाम से मनाया जेनिथ कॉमर्स अकेडमी का 18 वां स्थापना दिवस

जेनिथ अवार्ड से सम्मानित हुए बिहार के 15 विभूति धूमधाम से मनाया जेनिथ कॉमर्स अकेडमी का 18 वां स्थापना दिवस

पटना : 22 सितम्बर, 2019 । कॉमर्स के क्षेत्र में बिहार की अग्रणी संस्थान जेनिथ कॉमर्स अकेडमी का 18 वां स्थापना दिवस रविवार को बोरिंग कैनाल रोड स्थित मोती महल डीलक्स में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 15 लोगों को जेनिथ अवार्ड सम्मानित किया गया। समारोह की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि बीएमपी एआईजी श्री अरविन्द ठाकुर, विशिस्ट अतिथि समाजसेवी मधु मंजरी, आकांक्षा चित्रांश, जॉनी सिंह व जेनिथ कॉमर्स अकेडमी के निदेशक श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी। इसके पश्चात संस्थान के निदेशक ने पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर आगत अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में आगत अतिथिओं द्वारा अलग-अलग विधाओं में महारथ हासिल करने वाले बिहारिओं को सम्मानित किया गया

जिसमें मोहम्मद शमशुद्दीन (शिक्षाविद), ब्रजेश वर्मा (समाजसेवी) अभिषेक मिश्रा (संगीतज्ञ) ,कुमार संभव (गायक), सपना गोयल (मिस पटना 2017), मास्टर उज्जवल (कोरियोग्राफर) सहित 15 लोग शामिल थे। साथ ही इस समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जिसमें संस्थान के बच्चों ने डांस एवं बेहतरीन गीत-संगीत पेश कर उपस्थित

अभिभावक एवं अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथी के तौर पर उपस्थित श्री अरविंद ठाकुर ने सुनील कुमार सिंह को उनके संस्थान के 18 साल पूरे होने की बधाई दी। उन्होंने छात्रों से शिक्षक और शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुये कहा कि समाज को यदि अच्छा बनाना है तो समाज को अध्यापकों को सम्मान देना चाहिए।

वहीँ कार्यक्रम में विशिट अतिथी के तौर पर शिरकत करने आयी मधु मंजरी ,आकांक्षा चित्रांश और देवजानी मित्रा ने भी सुनील कुमार सिंह को बधाई एवं शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के निदेशक श्री सुनील कुमार सिंह ने जेनिथ कॉमर्स अकेडमी पर प्रकाश डालते हुए कहा की यह संसथान पिछले 18 वर्षों से कॉमर्स के शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थिओं के सुनहरे भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा की हमारा उद्देश्य पढ़ाई की गुणवत्ता को बरकरार रख छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है ताकि उनका भविष्य संवर सके। उन्होंने बताया कि आज उनके इंस्टीच्यूट के स्थापना के सफलतापूर्वक 18 साल पूरे हो गये हैं। उन्होने कहा कि बिहार में विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर देश को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं

और आज उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये जेनिथ कॉमर्स अकेडमी की ओर से 15 लोगों को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान कुमार संभव ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का सफल संचालन मास्टर उज्जवल और कुमार संभव ने किया।

Related posts

Leave a Comment