यूथ हॉस्टल में हुआ पौधारोपन, लोगों से पेड़ लगाने की अपील

पटना, संवाददाता। पर्यावरण दिवस के एक दिन पूर्व यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बिहार शाखा और और यूथ हॉस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया, पाटलिपुत्र ईकाई के संयुक्त तत्ववधान में विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या अवसर पर,युवा आवास प्रांगण, पटना में वृक्षा बृक्षारोपन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत परिसर में ही कई पेड़-पौधे लगाए गए।

मौके पर मुख्य अतिथि द्योग विभाग, बिहार सरकार के विशेष सचिव दिलीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़-पौधे हमें जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए हमारा दायित्व है कि हम भी उनको जीवन दे, उन्हें संरक्षित रखें।

वहां उपस्थित पर्यावरण लेडी डा. नम्रता आनंद ने कहा कि कोरोना ने आक्सीजन के व्यवहारिक जरूरतों से हमें रूबरू कराया। अब हमें सचेत हो जाना चाहिए और पौधरोपऩ को प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए ताकि कृत्रिम ऑक्सीजन की जरूरत ही नहीं पड़े।

यूथ हॉस्टल्स एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर, ने संयुक्त रूप से अपने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल ने हमें सचेत किया है कि जीवन के लिए ऑक्सीजन कितना जरूरी है। इसकी कमी और महत्व सबों को समझ में आ गया है। इस की आपूर्ति का एक माध्यम वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण हमारे जीवन में पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, बिहार ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष डा. ध्रुव कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश महान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को प्राथमिकता दें और इसे गंभीरता से लें।

इस मौके पर युवा आवास, पटना प्रभारी प्रबंधक परमवीर सिंह, नंद किशोर, मनीष कुमार ,रामधनी, सुनील कुमार, यूथ हॉस्टल्स एशोसिएशन, पाटलिपुत्र ईकाई के आरसी मल्होत्रा, पूजा कुमारी, नीलकमल, अशोक नागवंशी, पप्पू खान आदि शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment