पत्रकारों की मांगों को लेकर वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को ज्ञापन सौंपा, दिया आश्वासन

पटना, 26 सितंबर। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (WJI, Bihar), बिहार का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष भोला नाथ के नेतृत्व में यहां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव से मिलकर पत्रकार हित में मांगों का ज्ञापन सौंपा।

WJI, Bihar की मांगें बिहार पत्रकार सम्मान (पेंशन) योजना के तहत आवेदन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा विज्ञापन निकालने की जगह एक पोर्टल बना दिया जाने, ताकि, जैसे ही कोई पत्रकार रिटायरमेंट के वर्ष में प्रवेश करे, उस पोर्टल के जरिए सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सके और सत्यापन में आवेदन सही पाए जाने पर संबंधित पत्रकारों को सेवानिवृत्ति के अगले माह से ही पेंशन का भुगतान शुरू हो जाए।
पत्रकारों को राज्य सरकार से मान्यता (एक्रिडिएशन) देने की प्रक्रिया सुगम बनाने, इसके लिए सीधे ऑनलाइन आवेदन लेने की व्यवस्था करने, स्वतंत्र प्रत्रकारों के लिए अलग एक्रिडिएशन फार्म की व्यवस्था करने की मांग की गई है।
स्वास्थ्य बीमा योजना का आवेदन भी ऑनलाइन स्वीकार करने, इसके अलावा जिन आवेदनों का नवीकरण हो, उनके आवेदकों से लम्बा फॉर्म न भरवाने की जगह सिर्फ उनकी स्वीकृति ली जाए।
दूरसंचार विभाग के सीटीओ एवं विधानसभा के प्रेस रूम की तर्ज पर मान्यताप्राप्त पत्रकारों / प्रेस प्रतिनिधियों के लिए सूचना भवन में एक प्रेस लाउंज या मीडिया सेंटर की व्यवस्था और उसमें समाचार पत्र -पत्रिकाएं, टीवी और वाई फाई की सुविधा मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है।
इसके साथ ही, यह भी मांग की गई है कि पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा प्रीमियम की पूरी राशि का वहन सरकार खुद करे। यदि ऐसा संभव नहीं हो तो पत्रकारों से प्रतीकात्मक रूप से प्रीमियम की राशि ली जाए, जो अधिकतम 500 रुपए से 1000 रूपए हो। वैसे, राज्य सरकार प्रीमियम राशि का भुगतान खुद करे तो बेहतर होगा। कारण कि अच्छी खासी बीमा प्रीमियम राशि के अंशदान (पिछली बार यह राशि लगभग 6,800/- रुपए थी) के भुगतान की शर्त के कारण कई पत्रकार साथी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाए।

निदेशक को बताया गया कि वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया, बिहार ने अपनी कार्यसमिति की विधिवत बैठककर सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आधार पर पत्रकारों के हित में अपनी मांगों का यह ज्ञापन तैयार किया है।

वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया, बिहार ने निदेशक से ज्ञापन में शामिल मांगों पर बिहार सरकार से त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया। निदेशक महोदय ने पत्रकारों की मांगों पर विचार कर समुचित करवाई का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष भोला नाथ के साथ ही, उपाध्यक्ष केके लाल और प्रवीण बागी, कोषाध्यक्ष एनकेडी वर्मा, कार्यसमिति सदस्य नीलकमल, फोटोग्राफर नागेन्द्र के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार आलोक मोहित और सत्येंद्र कुमार पाण्डेय शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *