पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्री सुविधा के क्षेत्र में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं । इसी क्रम में पिछले माह में पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्री सुविधा से जुड़ेे कई कार्य किये गये है।
जुलाई माह में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 15279 व 15280 सहरसा आनंद विहार सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस की बारंबारता में वृद्धि करते हुए सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर दो दिन किया गया है। यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने की दिशा में पं दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सय्यदराजा स्टेशन पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति की गयी।
दानापुर मंडल के बख्तियारपुर स्टेशन के प्लेटफ ॉर्म संख्या 1 एवं कन्हैयापुर हाल्ट के प्लेटफ ॉर्म संख्या 1 के प्लेटफ ॉर्म सरफेस का उन्नयनीकरण किया गया। दानापुर मंडल के बिहिया, बनाही एवं रघुनाथपुर स्टेशनों के प्लेटफ ॉर्म के छत के एस्बेस्टस सीमेंट शीट को गैल्वेनाइज्ड आयरन शीट से बदला गया। दानापुर मंडल के वजीरगंज स्टेशन पर 2 टॉयलेट का निर्माण कार्य पूरा किया गया।
धनबाद स्टेशन के प्लेटफ ॉर्म संख्या 6 व 7 पर 3 लघु शेड का निर्माण कराया गया। यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दानापुर मंडल के चाकंद स्टेशन पर 4 हैंडपम्प लगाया गया। इसके साथ ही टेकाबिगहा स्टेशन पर 2 एवं नवादा स्टेशन पर 1 वाटरबूथ का निर्माण कार्य पूरा किया गया।
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, सहरसा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी एवं जयनगर स्टेशनों पर जूट, बांस एवं लाह के बने उत्पादों एवं मिथिला पेटिंग्स की बिक्री हेतु स्टॉल खोला गया ।
इसी तरह धनबाद मंडल के गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग, कोडरमा, चन्द्रपुरा, बरकाकाना, लातेहार एवं चोपन स्टेशनों तथा दानापुर मंडल के बक्सर, बाढ़, मोकामा, बड़हिया, मोर, किउल एवं झाझा स्टेशनों पर भी वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत नए स्टॉल खोले गये हैं ।