महिलाओं ने आर्मी जवानों को बांधी राखी

पटना : इनर व्हील शिवालजा, इनर व्हील पटना, इनर व्हील पटना वनश्री तथा इनर व्हील पटना सौम्या ने मिलकर बुधवार को आर्मी कैंट अस्पताल दानापुर में 100 जवानों को राखी बांधी तथा उन्हें उपहार भेंट किए। इनर व्हील शिवालजा की प्रेसिडेंट नुपूर प्रसाद ने जवानों को राखी बांधकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। इस मौके पर अन्य क्लब की प्रेसिडेंट अमृता झा, जयंती झा, किरण झा, सी जी आर संध्या सरकार भी वहां उपस्थित थीं। संध्या सरकार जी ने जवानों को सम्बोधित कर उनका स्वागत किया। महिलाओं द्वारा कमान अधिकारी अहमद अज़ीज़ एवं लेफ्टिनेंट कर्नल विपिन कुमार को सम्मानित कर राखी बांधी गई। अन्य जवानों को भी सभी सदस्याओं ने रक्षा सूत्र बांधा। सभी जवान भावुक हो गए, राखी बंधवाकर उन्होंने बहनों तथा देश की रक्षा का वचन दिया। कार्यक्रम अत्यन्त भावुक और सफल रहा।सीमा, बिभा, प्रीति, वंदना एवं पारो शरण ने भी जवानों को राखी बांधी। प्रेजिडेंट नूपुर प्रसाद ने इनर व्हील शिवालजा की तरफ से आर्मी हॉस्पिटल को दान दिया औऱ अपनी लिखी पुस्तक सबको भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *