जनता के लिए करेंगे काम, युवाओं को नौकरी देना प्राथमिकता-तेजस्वी

पटना। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागीय मंत्री के रुप में पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि अभी काफी चैलेंज है।

तेजस्वी ने कहा कि लोगों को अच्छा स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान करना, विभाग द्वारा जो रोड मैप तैयार किया गया है या जो योजनाएं चल रही है उसे पूरा करने के लिए उस पर अमल किया जाए। हम जनता के लिए काम करेंगे, केवल कागजों पर ही नहीं जमीन पर भी सारे कार्य दिखने चाहिए। रोड बनाने के लिए जो योजना की स्वीकृति मिली है उसे पूरा किया जाए।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों की जान हम कैसे बचाएं। अच्छा स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों को मिले। अच्छा अस्पताल का निर्माण के साथ लोगों को दवाएं भी मुहैया कराएंगे। जिन्हें पॉलिटिकल कोरोना हो गया है उसका भी ईलाज कराएंगे। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिचाई, सुनवाई और कार्रवाई यहीं हमारी प्राथमिकता है।

सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस काम को मिलकर करेंगे। जो भी समस्याएं है उसे दूर करेंगे। जो भी जिम्मेदारी हमें मिली है उसे इमानदारी से पूरा करेंगे। विकास को विकसित राज्यों के रुप में जोडऩे का जो सपना है उसे पूरा करेंगे। विभाग में रिक्तियों के बारे में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि गांधी मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान ही नहीं किया है मुहर लगा दिया है।

युवाओं को रोजगार भी प्रदान किया जाएगा। आज रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है। भाजपा को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा तो रोजगार की बात करता ही नहीं था वो तो सिर्फ हिन्दू और मुसलमान की ही बात करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *