मिलकर हाथ बटाएंगेए पटना को सुंदर.स्वच्छ बनाएंगे

पटना।  गंदगी दूर भगाना है, पटना को स्वच्छ बनाना है। मिलकर हाथ बटाएंगे  पटना को सुंदर.स्वच्छ बनाएंगे जैसे नारों और स्लोगन के साथ पटना के दीघा स्थित तरुमित्र प्रांगण में नवजीवन एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों द्वारा स्वच्छता का अलख जगाया गया। पटना नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर और बिहार की चर्चित लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत मौके पर मौजूद रहीं। उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि पर्यावरण को हरित भरित बनाए रखना तथा शहर को साफ  सुथरा रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। शहर की स्वच्छता के संबंध में सबको हाथ बंटाना है। स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने अपने घर से करनी है। घर की सफ ाई के साथ मोहल्ले की सफ ाई का भी ध्यान रखना है और फि र इस बात को भी सुनिश्चित करना है कि अपना शहर गंदा ना हो। स्वच्छता सर्वेक्षण की ब्रांड एंबेसडर नीतू नवगीत ने कहा कि गीला और सूखा कचरा अलग अलग रखना चाहिए ताकि उनको रीसाइकिल करने में आसानी हो। जब गाड़ी वाला आए तो घर से कचरा निकाल कर करके उसे देना चाहिए। नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि इधर.उधर कचरा फैला देने से शहर में गंदगी बढ़ती है। गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जो भी निर्देश सरकारी स्तर पर जारी हैं उनका पालन करना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment