पूरे भारत के 6108 रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई मुद्रीकरण परियोजना की शुरुआत

पटना। रेलटेल ने पूरे भारत में 6108़ उन रेलवे स्टेशनों पर वाई फ ाई मुद्रीकरण परियोजना की शुरुआत की है जहां पहले से ही रेलटेल का फ्र ी पब्लिक वाई फ ाई नेटवर्क उपलब्ध है।

इस परियोजना के लिए रेलटेल ने मुंबई स्थित एक वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के साथ एक 5 वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे लक्ष्य आधारित विज्ञापनों के माध्यम से वाई फ ाई फु टफ ॉल्स को मॉनिटाइज करके राजस्व उत्पन्न करने और रेल यात्रियों के लिए मल्टीमीडिया इन्फ ॉटेनमेंट सर्विसेस का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

इससे रेलवे स्टेशनों पर स्थापित पब्लिक वाई फ ाई से रेल यात्रियों के लिए डिजिटल अनुभव बदलेगा। इसके अलावा 3प इन्फ ॉटेक द्वारा एक मोबाइल सुपर ऐप लांच की जाएगी जिससे लॉगिन्स को सरल बनाया जा सकेगा जिसमें अनेक इन्फॉटेनमेंट सब्सक्रिप्शन एवं ट्रेन संबंधी जानकारी दी जाएगी जिससे अनेक स्तरों पर ग्राहकों के साथ समन्वय बढ़ेगा और उपयोगकर्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी और इस प्रकार डिजिटल विज्ञापनों के बाजार, रीजनल और हाइपर लोकल विज्ञापनों के लिए उपयुक्त प्लेटफ ॉर्म उपलब्ध होगा।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment