पटना। बिहार प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस दिन सत्ता से अलग हुई है उसी दिन से सभी नेता बौखलाहट में ऐसी बयानबाजी कर रहे हैंए जिसका कोई आधार ही नहीं है।
सभी लोग जान रहे हैं कि भाजपा के एक पूर्व मंत्री विनय बिहारी हाथी पर सवार होकर भीड़ में राइफ ल से गोली चला रहे हैं तो दूसरी ओर विधान पार्षद देवेश कुमार शराबबंदी के बावजूद कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन्होंने ने कहा कि इस तरह का कारनामा करने वाले भाजपा क नेताओं को बचाने के लिए अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं जबकि भाजपा खुद सवालों के घेरे में हैं। वहीं झूठ और ग्योबलस की नीतियों पर चलकर सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं।
हद तो यह है कि जहां नेता प्रतिपक्ष विधान सभा और विधान परिषद ओछी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कहीं से भी पद के मर्यादा के अनुकूल नहीं है। वही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वैसे भी बिना सिर पैर की बातें कर रहे हैं जिसका कोई आधार ही नहीं है।