खगड़िया में चार की मौत, कहां से पहुंची जहरीली शराब

bi~02~08~2016~1470109470_storyimage

खगड़िया में जहरीली शराब से हुई चार महादलितों की मौत मामले की जांच में सामने आया है कि सोमवार को बस्ती में कहीं से जहरीली शराब पहुंची थी और आठ-10 लोगों ने बैठकर एक साथ शराब पी। चार लोगों की तो मौत हो गई है लेकिन चार-छह और लोग गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे हैं। कुछ लोग तो पुलिस के डर से भाग गए लेकिन दो का इलाज चल रहा है। पुलिस पता नहीं कर सकी है कि जहरीली शराब (स्प्रिट के रूप में) कहां से लायी गई।

बलुआही बस स्टैंड के समीप महादलित बस्ती में सोमवार सुबह आठ से 10 लोगों ने देसी शराब पी थी। उसके बाद दोपहर तक सभी की तबीयत खराब हो गई। 40 साल की दुलारी देवी की मौत सोमवार दोपहर में हीं हो गई लेकिन कहीं किसी को जानकारी नहीं दी गई।

वहीं देर रात तक तबीयत बिगड़ने पर कृष्णा सदा, बबीता, बबीता के पति सुनील सदा, गौतम सदा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं रेश्मा की भी हालत खराब हुई तो उसे उसके ससुराल वाले सहरसा ले गए। कृष्णा सदा और बबीता की मौत सदर अस्पताल में हो गई। वहीं रेश्मा की मौत भी सहरसा में हो गई। अस्पताल में भर्ती बबीता का पति सुनील सदा और गौतम सदा घटना के बाद भाग गए। मंगलवार को सुनील सदा की हालत बिगड़ने लगी तो उसे दुबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पर डर से गौतम सदा फरार है। बाद में मेडिकल की टीम बलुआही बस स्टैंड पहुंची और कुछ लोगों की जांच की गई। जिन लोगों में थोड़ी भी परेशानी है उन्हें फौरन सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टरों की मेडिकल टीम बनाई गई है।

कहां से मिली जहरीली शराब: महादलित बस्ती में जहरीली शराब पर कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। सभी लोग डरे हुए हैं। कल ही विधानसभा में शराबबंदी पर कड़ा कानून पास हुआ है। दुलारी देवी के भाई सरयू सदा ने बताया कि सभी लोग कूड़ा बीनने का काम करते हैं। इसी दौरान हीं उन्हें कहीं से फेंकी हुई शराब मिल गई। जिसे सभी लोगों ने साथ बैठकर पी थी। उसके बाद से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। वहीं बस्ती के अन्य लोगों ने बताया कि ये लोग कहीं शौचालय की सफाई के लिए गए थे। वहां पैसे के बदले एक गैलन देसी शराब दे दी गई। जिसे सब लोगों ने मिलकर पी और एक-एक कर सबकी तबीयत खराब होने लगी। हालांकि ये लोग शौचालय साफ करने के लिए कहां गए थे इसपर कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

खगड़िया के डीएम जय सिंह का कहना है कि वरीय अधिकारियों को मामले की जांच के लिए भेजा गया है। एक मेडिकल टीम महादलित बस्ती में लोगों की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के मूल कारणों का पता चलेगा।

Related posts

Leave a Comment