कांग्रेस में कौन है भकचोंधर, पटना पहुँचे लालू ने दिया बड़ा बयान

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना पहुच गए। पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद का भव्य स्वागत हुआ। तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, सुनील सिंह सहित अन्य नेताओं ने लालू प्रसाद का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया।

लालू यादव ने एयरपोर्ट पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भक्त चरण दास भकचोंधर दास है। कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस को हारने और जमानत जब्त कराने के लिए दे देते। कांग्रेस से क्या गठबंधन होगा, क्या मतलब है गठबंधन का।
लालू प्रसाद का कांग्रेस को लेकर तेवर काफी तल्ख था। लालू ने अपने अंदाज में कांग्रेस के बिहार प्रभारी की हवा निकाल दी और कहा कि भकचोंधर की बात का कोई मतलब नहीं है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे अंतराल के बाद बिहार पहुंचे हैं। इस बीच उन्हें स्वागत करने के लिए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित राजद के कई वरिष्ठ नेता पटना एयरपोर्ट पर आए।

इस दौरान लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और मीसा भारती भी थी। वहीं पटना आने से पहले दिल्ली में राजद सुप्रीमो ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भक्त चरण दास पर विवादित टिप्पणी करते हुए भकचोन्हर कह दिया।

लालू के बयान की कांग्रेस ने जहां निंदा की वहीं जवाबी हमला भी किया है। पार्टी ने कहा है कि लालू जेल जाने के बाद भी नहीं सुधरे हैं। उन्हें अपने बयान पर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने कहा लालू प्रसाद समेत राजद के अन्य नेताओं को संयम नहीं खोना चाहिए। राजनीति में सम्मान की एक भाषा होती है राजद उसका पालन करे। गठबंधन उन्होंने तोड़ा है। हार से घबराहट में राजद मर्यादा की भाषा भूल गई है।

Related posts

Leave a Comment