पटना। बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति सम्मान प्रकट किया और उनका स्वागत भी किया।
सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि पहली बार कोई प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा परिसर में आए हैं। आपका आगमन हम सभी लोगों को याद रहेगा। जब शताब्दी समारोह मनाना तय किया गया था तभी यह निर्णय लिया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका समापन कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप प्रधानमंत्री इस मौके पर आए यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है।
सीएम नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह भी सुझाव दिया है कि जब किसी पौधे को लगाया जाता है तो उसकी देखभाल कैसे किया जाए इसकी भी जानकारी दी। इसके लिए भी आपका बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का इतिहास बेहद गौरवशाली हैण् सौ साल के उपलक्ष्य में आप आए हमलोगों को बहुत खुशी है। बिहार विधानसभा पहुंचने पर विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी को विधानसभा का भ्रमण करवाया और उन्हें उसके बारे में जानकारी दी।
पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा शताब्दी स्तंभ का अनावरण किया साथ ही उन्होंने विधानसभा परिसर में कल्पतरु का वृक्ष भी लगाया। इसके अलावा पीएम मोदी ने रिमोट से बिहार विधानसभा में बनने वाले संग्रहालय और बिहार विधानसभा अतिथिशाला का शिलान्यास किया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आजतक कोई पीएम का पदार्पण नहीं हुआ था। राष्टï्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शताब्दी समारोह का शिलान्यास किया गया तथा पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा इसका लोकार्पण किया गया।
उन्होंने कहा कि 17 वां विधानसभा सत्र का संचालन कर रहे है। लगभग शत प्रतिशत प्रश्नों का उत्तर मिल रहे है। विधानसभा के डिजिटल चैनल की शुरुआत भी की गयी है। सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान प्रत्येक जिला में चल रहा है।