हम एजेंसी का नहीं इनके पॉलिटिकल कैरेक्टर का विरोध कर रहे-तेजस्वी

पटना। बिहार में सीबीआई की एंट्री बंद किए जाने पर अब डिप्टी सीएम तेजस्वी ने अपनी सफ ाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि हमें सीबीआई की रेड से आपत्ति नहीं है बल्कि इनके पॉलिटिकल कैरेक्टर से हमारा विरोध है।

जिस तरह बीजेपी के इशारे पर ये एजेंसियां काम कर रही है हम केवल उसका विरोध कर रहे हैं। तेजस्वी ने ये बात भी कही है कि पिछले आठ सालों में बीजेपी के किसी भी एमपी या विधायक पर रेड नहीं पड़ी है। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से कहा है कि  केंद्र सरकार ने बीते 8 वर्ष में जांच एजेंसियों को राजनीतिक प्रतिशोध का एक उपकरण बना दिया है। 8 साल पूर्व देशवासियों ने इनकी इंटेग्रिटी व कार्यप्रणाली पर इस तरह के सवाल कभी नहीं उठाए थे।

जांच एजेंसियां केवल व केवल विपक्ष शासित राज्य और वहाँ के नेताओं पर छापे मारकर अपने राजनीतिक मालिकों को प्रसन्न करने की कोशिश करती है। बीजेपी के लगभग 300 से ऊपर एमपी और1000 से अधिक विधायको पर इन एजेंसियों द्वारा आज तक कोई रेड नहीं पड़ी इसलिए इनके पॉलिटिकल कैरेक्टर से हमारा विरोध है। डिप्टी सीएम तेजस्वी ने आगे कहा है कि  ढेर सारे आरोप तय हुए, गोदी मीडिया के माध्यम से चरित्रहनन हुआ लेकिन जैसे ही उन कथित भ्रष्ट विपक्षी नेताओं ने भाजपा ज्वाइन की वो पवित्रता का प्रमाण पत्र पा गए।

Related posts

Leave a Comment