21 अगस्त को विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं का होगा आधार सीडिंग

पटना। पटना जिला में सभी विधानसभा की मतदाता सूची में निर्वाचकों के आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा डॉ चंद्रशेखर सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया।

पटना जिले में सभी विधानसभाओं में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारीगण बीएलओ द्वारा मतदाताओं से घर घर जाकर उनके आधार नंबर प्राप्त कर उनकी प्रविष्टि एवं प्रमाणीकरण गरुड़ ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। मतदाता स्वयं भी अपने आधार का प्रमाणीकरण कर सकते हैं इसके लिए वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर स्वयं अपना एवं अपने परिवार का आधार प्रमाणीकरण आसानी से कर सकते हैं।

पटना जिले में आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण का कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है। इसमें तेजी लाने के लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया।

इस अभियान को सफ ल बनाने के लिए 21 अगस्त को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पटना जिले में सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ अपने मतदान केंद्र क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं का आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण का कार्य गरुड़ ऐप के माध्यम से करना सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

Leave a Comment