जातिगत गणना- जाति कोड के विवाद में नया मोड़, मुसहर समाज से भी उठी आवाज़

पूर्व विधायक और राजद नेता उदय मांझी ने जातिगत गणना के लिए जारी किये गए जातियों के कोड में मुसहर और भुइयां जाति के अंतर्गत आने वाली उपजातियों को अलग कोड देने पर आपत्ति जताई है.

उन्होंने कहा कि मुसहर जाति पिता के सामान है और सभी उपजातियाँ उनके बच्चे के सामान. इसलिए इनको एक हीं कोड मिलना चाहिए. उन्होंने मुसहर और भुइयां के विभिन्न कोड को एक करने की मांग की है.

सभी उपजातियों को मुसहर के हीं कोड में रखने से की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे अलग-अलग जातियों के उपजातियों को एक हीं कोड दिया गया है उसी प्रकार इस जाति के भी उपजातियों को एक हीं कोड देना चाहिए. आइये सुनिए पूर्व विधायक और राजद नेता उदय मांझी ने और क्या कहा-

Related posts

Leave a Comment