डीजीपी और सीनीयर एसपी को विशाल दफ्तुआर ने लिखा पत्र 

गया में अपराधियों को नेस्तनाबूत करने के लिये पुलिस पेट्रोलिंग हो मजबूत

गया में बढ़ते अपराध और चोरी की घटनाओं को नेस्तनाबूत करने एवम पुलिस पेट्रोलिंग को मजबूत किये जाने की जरूरत के संबंध में आज ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ के

विशाल रंजन दफ्तुआर

चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने बिहार के पुलिस महानिदेशक और वरीय आरक्षी अधीक्षक,गया को पत्र लिखा है।
एचआरयूएफ चेयरमैन ने लिखा है कि गया शहर में इन दिनों चोरी की घटनायें काफी बढ़ गई है। अभी हाल में पंतनगर कालनी में कई घरों में चोरी की घटना हुई थी।
गुरुवार की रात कोतवाली थाना के नजदीक पुरानी गोदाम मोहल्ले में चैम्बर्स आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष संजय भारद्वाज के यहाँ चोरी की बड़ी घटना हुई। यह बेहद चिंतनीय है
गौरतलब है कि पुरानी गोदाम दक्षिण बिहार की सबसे बड़ी खुदरा एवं थोक मंडी है। ऐसे में चोरों का इतना बेखौफ होने से व्यवसायी तबका बेहद चिंतित है।
ऐसे में “पुलिस पेट्रोलिंग” में आमूलचूल परिवर्तन किये जाने की जरूरत है। 12 बजे के बाद पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाने की जरूरत है। मोटरसाइकिल और पैदल गश्ती को मजबूत किये जाने की जरूरत है ताकि आम अवाम और व्यवसायी वर्ग के बीच पुलिस की साख बरकरार रहे और अपराधियों एवं चोरों के बीच पुलिस का भय उत्पन्न हो सके।
ऐसी व्यवस्था संपूर्ण बिहार में की जानी चाहिए ताकि इस्तकबाल बुलंद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *