अधूरे जल-नल योजना का उद्घाटन करने पहुँचे भाजपा नेता और पीएचडी मंत्री बिनोद नारायण झा को आक्रोशित लोगों ने बैरंग लौटाया, सरकार के खिलाप लोगों का फूटा गुस्सा

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के चंपा गांव में हर घर नल जल योजना का उद्घाटन करने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री, बेनीपट्टी के पूर्व विधायक विनोद नारायण झा को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ गया। इस दौरान स्थानीय युवाओं ने मुर्दाबाद और वापस जाओ के भी जमकर नारे लगाए।

दरअसल रविवार को बेनीपट्टी के ढंगा पंचायत के चम्पा गांव स्थित वार्ड नं-02 में हर घर जल नल योजना का मंत्री विनोद नारायण झा को उद्घाटन करना था, लेकिन उसका कार्य अभी पूरा नहीं हुआ था। जिसके कारण काम अधूरा रहते योजना के उद्घाटन की बात से लोग गुस्से में थे। सुबह से ही गांव में गहमागहमी का माहौल था, ऐसे में मौके पर माहौल को संभालने के लिए अरेर थाना की पुलिस भी पंहुची। लेकिन ग्रामीणों के जिद्द के आगे प्रशासन को भी झुकना पड़ा।

लोगों के आक्रोश के बीच मंत्री झा को योजना का उद्घाटन किये बगैर ही लौटना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप था कि वार्ड में करीब बीस पच्चीस घरों में नल नहीं लगाया गया है। लोगों के विरोध को देख अंत मे मंत्री झा ने ग्रामीणों को पूर्ण कार्य होने पर ही उद्घाटन किये जाने की बात कह लौट गए।

Related posts

Leave a Comment