विज्योति सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट ने सुविधावंचित बच्चों के साथ दीपावली मनाया

विज्योति सोशल वेलफेयर एन्ड एज़ुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित विज्योति पाठशाला के बैनर तले झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों को दीपावली के मौके पर खुशियों की सौगात दी गई।

विज्योति सोशल वेलफेयर एन्ड एज़ुकेशनल ट्रस्ट ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली का त्यौहार मलिन बस्ती के सुविधावंचित बच्चों को समर्पित किया।

संस्था के अध्यक्ष नवनीत विजय ने बताया कि बस्ती में रहने वाले सैकड़ों बच्चे किसी भी स्कूल में नहीं जाते हैं। विज्योति पाठशाला चला कर उन बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने तथा हर पर्व पर इनके संग त्यौहार मना कर इन्हे बेहद खुशी का अनुभव होता है।

झुग्गी में रहने वाले बच्चों संग दीपावली का त्यौहार मना कर टीम विज्योति के सभी सदस्यों में उत्साह देखने मे बन रहा था।

इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी बिनीता कुमारी जो की पटना नगर निगम की मेयर पद की उम्मीदवार है, उन्होने भी टीम विज्योति के साथ इस कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आगे भी संस्था को अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराने और हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया|

उक्त कार्यक्रम मे प्रसिद्ध समाजसेवी विनीता कुमारी के अलावा संस्था के सचिव सौरभ जयपुरियार, कोषाध्यक्ष प्रिया, कीर्ति राणा, हर्ष राज, सौरव कुमार सिन्हा, आकाश कुमार, प्रेम रंजन, संजय सिन्हा एवं टीम विज्योति के सभी सदस्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *