देश के सभी भ्रष्टाचारी एकजुट हो कर रहे हैं नरेन्द्र मोदी का विरोध—विजय कुमार सिन्हा

पहले महागठबंधन के लोगों से लें लालू जी चरित्र प्रमाण पत्र,फिर दें नसीहत,

तुष्टिकरण की राजनीति से बाहर निकलने पर ही सरकार देख पाएगी बिहार की दुर्दशा,

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स बाले बोर्ड निगम में करें बहाली की समीक्षा।

पटना, 23 सितंबर 2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने श्री लालू प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री पर दिए गए वयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि देश के सभी भ्रष्टाचारी भयभीत हैं औऱ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि आज देश का माहौल उत्सवमय है।भ्रष्टाचार के खिलाफ देश व्यापी अभियान के द्वारा प्रधानमंत्री ने जो कार्रवाई की है उससे सभी भ्रष्टाचारीयों की पोल खुल गई है।बिहार सरकार औऱ महागठबंधन के नेता लालू जी को वेदाग वताने से परहेज कर रहे हैं।वे एकमात्र नीतीश कुमार को वेदाग छवि का बता रहे हैं।साथ ही कह रहे है कि इसी कारण नीतीश जी को ई डी, आई टी नहीं छू रहा है।उनके इस कथन से स्पष्ट होता है कि लालू जी औऱ उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई तथ्यपरक है।

श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार की सरकार तुष्टिकरण की नीति के कारण राज्य की वदहाली नहीं देख पा रही है।वेगुसराय में आज शिवमंदिर को तोड़ा गया।रामनवमी और नाग पंचमी के अवसर पर हिंदुओ के जुलूसों पर आक्रमण हुआ।दरभंगा में हिंदू मंदिर के पास विधर्मी झंडा गाड़ा गया।लेकिन पुलिस औऱ प्रशासन ने उल्टे हिंदुओं पर ही कार्रवाई की।

श्री सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलेरेंस की बात करने बाली सरकार ने कुछ माह पूर्व बोर्ड औऱ निगमों में अध्यक्ष एवम सदस्यों के पद पर नियुक्ति की है।नौकरी के वदले जमीन घोटाले में सी बी आई द्वारा गिरफ्तार किये गए व्यक्ति को संस्कृत शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया गया।सी बी आई द्वारा चार्जशीटेड व्यक्ति बिहार के उपमुख्यमंत्री बने हुए हैं।काली सूची में दर्ज एजेंसियों को बहाली का भार दिया जाता है।कांटी हत्याकांड के आरोपी मंत्री पद पर विराजमान हैं।सरकार के अधिकारी खुलेआम रिश्वतखोरी कर रहे हैं।

श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री को तुरत वर्ख़ास्त की जाय।साथ ही बोर्ड निगमों में की गई नियुक्ति की समीक्षा की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *