बिहार बना अपराधियों का चारागाह,
सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के आशीर्वाद से फल फूल रहा है अपराध,
राजनीति जाति की, फिर भी मृतकों के परिजनों का नहीं ले रहे है हालचाल।
पटना 20 अगस्त 2023
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बेगूसराय, समस्तीपुर और बेतिया में आज 5 लोगों की हत्या पर रोष प्रकट करते हुए कहा है कि बिहार में अपराध को रोकना अब महागठबंधन सरकार के बश की बात नहीं है।
श्री सिन्हा ने कहा कि जिस दिन से नीतीश कुमार ने जंगलराजवालों से गलबहियाँ की है राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं।वाजपेयी जी ने इन्हें जंगलराजवालों को खत्म करने और सुशासन स्थापित करने के लिए बिहार का नेतृत्व सौपा था लेकिन ये जहाँ से चले थे फिर वहीं पहुंच चुके हैं।पुलिस कर्मी, पत्रकार, किसान, मजदूर, व्यापारी, नौकरीपेशा, आम नागरिक सभी तबको के लोगों की हत्या हो रही है।पुलिस असहाय है।
श्री सिन्हा ने कहा कि प्रतिपक्ष नेता के रूप में वे मारे गए लोगों के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढाढ़स औऱ सम्वेदना प्रकट करने राज्य का भ्रमण कर रहे है लेकिन मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।सरकार का कोई मंत्री इनकी खोज खबर लेने नहीं जा रहा है।यहाँतक की खुद को यादवों के हितैषी कहने वाले औऱ उनके नाम पर राजनीति करने वाले लालू जी,तेजस्वी जी और राजद यादवों की हत्या होने पर भी न तो पीड़ित परिवार से भेंट करते हैं न ही शोक व्यक्त करते हैं।यह राजनीति में पाखण्ड की पराकाष्ठा है।
श्री सिन्हा ने कहा कि अपराधियों का चारागाह बने बिहार में सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों का आशीर्वाद इन्हें प्राप्त है।1990-2005 के जंगल राज में संगठित अपराध औऱ नरसंहार 2023 में फिर दस्तक दे रहा है।राज्य में आम या खास कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।राज्य के मुखिया ने जब से जंगल राज को जनता राज कहा है अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये है।कहते हैं बिहार में अपराध बहुत कम है डाटा देखिये।जब लोग हजारों अपराध की घटना रोज देख रहे हैं वे डाटा क्या देखेंगे।पुलिस ने थानों में अपराध की घटनाओं पर आधारित एफ आई आर लिखबाने आ रहे लोगों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है।
श्री सिन्हा ने कहा कि अपराधियों ने बिहार में हाहाकार मचा दिया है।राज्य के मुखिया अब लाचार हो चुके हैं।यदि बिहार से थोड़ा भी मोह है तो वे तुरत पद से इस्तीफा दें।