विदेशी शराब सहित दो रेलकर्मी रेलवे स्टेशन परिसर से हुए गिरफ्तार,आरपीएफ एवं जीआरपी की हुई संयुक्त करवाई

मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में शहीद एक्सप्रेस जो अमृतसर से चलकर जयनगर तक आयी थी, उसके दो ट्रैन स्टाफ को रंगे हाथ भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ प्लेटफॉर्म संख्या-02 के फुट ओवरब्रिज पर पकड़ा गया। लोगों को चेक करने के दौरान इन दोनों से 10 बोतल अंग्रेजी शराब(07बोतल ब्लेंडर्स प्राइड एवं 03 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की 750 मिली वाले बरामद हुए। गिरफ्तार हुए दोनों रेलकर्मी का नाम सतनाम सिंह, राजवीर सिंह है। दोनों पंजाब राज्य के हैं।

उक्त ट्रैन में दोनों लोग सफाईकर्मी के पद पर हैं। शराबबंदी के बावजूद इस तरह की करवाई काबिले तारीफ है, पर इस तरह ट्रैन से दूसरे राज्यों से बिहार इतनी आसानी से आ जाना भी कई सवाल खड़े करता है। उपरोक्त सारी जानकारी जीआरपी के जयनगर थानाध्यक्ष ने दिया है।

मधुबनी से संतोष शर्मा की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *